MP News: घर वालों को जहरीला पराठा खिलाकर नाबालिग मासूका जेवर लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार
ग्वालियर में एक किशोरी प्यार में इतनी अंधी हो गई कि बीती रात परिजन को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर घर से जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी के साथ फरार गई
ग्वालियर में एक किशोरी प्यार में इतनी अंधी हो गई कि बीती रात परिजन को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर घर से जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी के साथ फरार गई। पता चला है कि परिजन ने किशोरी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर उसकी रजामंदी से 6 दिन पहले ही सगाई की थी। वहीं पुलिस ने प्रेमी जोड़े के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल ये मामला गोला का मंदिर थाना अंतर्गत नारायण विहार कॉलोनी का है। यहां रहने वाली एक महिला ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनकी नाबालिग लड़की घर से जेवर और नगदी लेकर गायब हो गई है। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की का पिछले एक साल से मोहर सिंह नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
एक बार जब किशोरी अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी, तब घरवालों ने देख लिया था। इसके बाद उन्होंने प्रेमी के घरवालों को बताया और दोनों को समझा बुझाकर संबंध तोड़ने के लिए राजी किया। इसके बाद से किशोरी घर में गुमसुम रहने लगी थी। माता -पिता ने गुमसुम रहने की वजह जाननी चाही तो उसने शादी करने की इच्छा जताई थी। मजबूरन परिजन ने किशोरी के लिए लड़का ढूंढा और बीते सोमवार को उसकी सगाई मुरार स्थित वंशीपुरा में रहने वाले लड़के से कर दी थी।
घर में सब कुछ सामान्य था। पीड़िता के मुताबिक उसके एक बेटा और दो बेटी हैं। 17 वर्षीय किशोरी उनकी बड़ी बेटी है और पति शहर से बाहर नौकरी करते हैं। बीती रात किशोरी ने घर में मौजूद अपनी मां और दोनों भाई – बहिन को आलू के पराठें बनाकर खिलाए थे। बकौल पीड़िता परांठे खाते ही वह और घर के अन्य सदस्य चिर निद्रा में सो गए थे। सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनका सिर चकरा रहा था। दोनों बच्चे भी सो रहे थे, लेकिन किशोरी गायब थी और घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था।
घर में रखे जेवर और एक लाख रुपए की नगदी भी गायब थी। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका मुआयना किया, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच पुलिस ने प्रेमी के घर भी किशोरी को तलाशा, लेकिन प्रेमी भी घर से गायब मिला। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी जोड़े के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साथ ही किशोरी और प्रेमी के घर के पास लगे, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि दोनों का कोई सुराग मिल सके।