MP News: नाबालिक लड़की दुष्कर्म करने वाले आरोपी के साथ मां को हुई 20 साल की सजा
खरगोन कोर्ट ने 2021के दुष्कर्म मामले में अहम फैसला देते हुए आरोपी पुत्र के साथ उसकी माँ को भी पुत्र को सरक्षण देने पर -20 साल की सजा सुनाई
खरगोन कोर्ट ने 2021के दुष्कर्म मामले में अहम फैसला देते हुए आरोपी पुत्र के साथ उसकी माँ को भी पुत्र को सरक्षण देने पर -20 साल की सजा सुनाई गई जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सरिता चौहान ने बताया कि ये पूरा उन थाने का मामला है| जिसमें आरोपी सूरज एक नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया नाबालिक लड़की को 15 दिन अपने घर पर रखा जिसमे उसकी माँ रेखा बाई ने पूरी मदद की ओर पुलिस को भी सूचना नही दी आरोपी सूरज ने 15 दिन तक नाबालिग से दुष्कर्म किया गया।
पुलिस द्वारा लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी सूरज और उसकी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया संपूर्ण विवेचना के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त सूरज को 20 साल की सजा सुनाई वही संरक्षण देने वाली उसकी मां रेखा बाई को भी 20 वर्ष की सजा सुनाई गई| इस तरह का यह खरगोन जिले का पहला मामला बताया जा रहा है।