MP News: लिफ्ट के डक्ट में गिरा डेढ़ साल का मासूम, पानी में डूबने से हुई मौत

बड़े भाई के साथ खेलने के दौरान हो गया था लापता, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का मामला

लिफ्ट के डक्ट में गिरने से इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के वक्त मासूम बच्चा अपने बड़े भाई के साथ खेलते हुए लिफ्ट के डक (गड्‌ढे) में जा गिरा। जिसके बाद मासूम के पिता कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे, लेकिन जब बच्चा नहीं दिखा तो उसे ढूंढने लगे। खोजबीन के दौरान वह लिफ्ट के डक में गिरा हुआ मिला। जहां पानी भरे होने से डूबने से उसकी मौत हो गई।

 

मामले की जानकारी देते हुए टीआई तारेश सोनी के मुताबिक डेढ़ साल के रियान्श पुत्र विशाल पटेल की द एड्रेस टाऊनशिप निपानिया में एक हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है म्रतक बच्चे के पिता विशाल पटेल ग्राम भगवानपुरा जिला खण्डवा के मूल निवासी हैं जो शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं।

 

पिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह एटीएम पर रूपए निकालने गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के रियांश को छोड़कर खाना बनाने लगी। तब विशाल इस दौरान बच्चे खेलते हुए बाहर आए। वापस आए तो बड़े बेटे शिवा से रियान्श को लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि यही खेल रहा था। उसे नहीं पता।

 

इसके बाद रिश्तेदारों के साथ आसपास ढूंढा। जिसमें वह गड्‌ढे में पड़ा था। यहां से उसे निकालकर बाम्बे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के मुताबिक वह परिवार के साथ मार्केट जाने के लिये एटीएम पर गए थे। इसके पहले ही हादसा हो गया।

Exit mobile version