MP News: चलती कार में लगी आग कूदकर कूदकर सवारों ने बचाई अपनी जान
बड़वानी बड़ी घटना ,बाल बाल बची दम्पत्ति, चलती कार बनी आग शोला
बड़वानी बड़ी घटना ,बाल बाल बची दम्पत्ति, चलती कार बनी आग शोला,नन्दूरबार से इंदौर जा रही कार बोनट में अचानक आग लगी,देर रात की घटना,कार सवार दम्पति कार के बोनट में आग लगी देख आनन फानन में उतरकर बाहर आ गए,दोनो सुरक्षित, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर बिजासन घाट में हुई घटना देर रात हुई घटना फायर फाइटर ने बुझाई आग परंतु जाकर पूरी तरह जलकर हुई नष्ट,बिजासन पुलिस चौकी अंतर्गत बिजासन घाट में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक इंदौर के रहने वाले सुनील रघुवंशी अपने साल के गृह प्रवेश कार्यक्रम में नंदू बार महाराष्ट्र गए हुए थे वापस इंदौर लौटते वक्त बिजासन घाट में कर से अचानक हुआ निकलने लगा देखते ही देखते कार में आग लग गई सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई सूचना मिलते ही सेंधवा नगर पालिका निगम से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कर आज को काबू में पाया गया। तब तक कर पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।