MP News: भीषण गर्मी में पानी में बैठकर ठंडक का आनंद उठाते वनराज तस्वीरें वायरल
बढ़ाती गर्मी को देखते हुऎ वन्य प्राणी भी ठंडी जगह और ठंडी पानी की तलाश में इन दोनों तालाब के आसपास आसानी से नजर आ जाते हैं
बढ़ाती गर्मी को देखते हुऎ वन्य प्राणी भी ठंडी जगह और ठंडी पानी की तलाश में इन दोनों तालाब के आसपास आसानी से नजर आ जाते हैं बाघों के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी एक नजर ऐसा दिख गया जो पर्यटकों को रोमांचित कर दिया पानी पीने एवं ठंडक के लिए पानी में छोटा भीम का निगहा नाला मे शानदार तस्वीर दिया खितौली जोन में छोटा भीम को देखकर पर्यटक रोमांचित हुऐ पानी पीकर प्यास बुझाते दिखा बाघ।
Bandhavgarh tiger reserve: बाघो के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बदले मौसम और तेज गर्मी के कारण छोटा भीम पर्यटकों को अलग अंदाज में दिखाई दिया। गर्मी और तापमान बढ़ने के कारण बाघ,बाघिन और शावक ठंडे स्थानों में अपना डेरा जमाये देखने को मिलते है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें रहे थे। खितौली जोन का पर्यटकों का पसंदीदा बाघ छोटा भीम पानी में कब्जा जमाये बैठा हुआ दिखाई दिया।
mp
बाघ छोटा भीम पानी में बैठकर पानी पीते हुए पर्यटकों के कैमरों में कैद हुआ। बाघ छोटा भीम पानी में बैठकर आराम कर रहा था। और पानी में बैठकर पानी पीते हुए दिखाई दिया। बांधवगढ़ का ये नजारा कभी ना भूल पाने वाला है,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ छोटा भीम बाघ भीम का पुत्र है।और इसकी उम्र लगभग सात वर्ष है। इसने अपनी टेरिटरी खितौली जोन मे बना रखी है।और यह पर्यटकों को पसंदीदा बाघ भी है। जो खितौली जोन में देखने को मिलता है।