MP News: 10 रुपए की जलेबी को लेकर लात-घूंसो और डंडों की बारिश, वीडियो वायरल

दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने किया क्रॉस केस दर्ज, मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे की घटना

ग्वालियर। 10 रुपए की जलेबी को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क पर संग्राम देखने को मिला है। दुकानदार और दो ग्राहकों के बीच जमकर लात – घूंसे और डंडे चले हैं, इतना ही नहीं बीच सड़क पर खूब दचका – पटकी हुई है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

दरअसल मुरार थाना अंतर्गत बारादरी चौराहे पर मुन्ना लाल नामक शख्स की चाय-नाश्ते की दुकान है। त्यागी नगर का रहने वाला रवि श्रीवास अपने दोस्त गोविंद उपाध्याय के साथ मुन्ना लाल की दुकान पर जलेबी लेने पहुंचा था। रवि, 10 रुपए की जलेबी खरीदना चाहता था, लेकिन मुन्ना लाल ने 10 रुपए जलेबी देने से मना कर दिया। बस इतनी सी बात पर दोनों पक्षों के बीच मुंहवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष गाली गलौंच करते हुए एक- दूसरे में भिड़ गए।

 

इस बीच दुकान मालिक निरंजन सिंह गुर्जर, जो पुलिस के रिटायर्ड एएसआई हैं, उन्होंने और उनकी पत्नी मौके पर आ गए। विवाद होता देखा उन्होंने बीच- बचाव करने की कोशिश की। लेकिन तब तक मामला काफी गरमा चुका था। लिहाजा वे विवाद सुलझा तो नहीं सके, उल्टा इस विवाद का हिस्सा बन गए। इस विवाद का एक 56 सैकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाली-  गलौंच के बीच जमकर लात – घूंसे और डंडे चलाते हुए देखे जा रहे हैं।

 

इतना ही नहीं दोनों पक्ष बीच सड़क पर जमकर दचका -पटकी करते हुए भी देखे जा रहे हैं। वहीं सड़क पर संग्राम होता देख मौके पर तमाशबीनों का मजमा जुट गया। जैसे – तैसे कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग- अलग कराया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज करके मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Exit mobile version