MP News: सरपंच-सचिव ने जीवित महिला को मृत बता डकार ली अंत्येष्टि की राशि, खुद को जिंदा साबित करने भटक रही पीड़िता
अपने चरम पर दिखा भ्रष्टाचार, कलेक्टर बोले- जांच के बाद करेंगे कार्यवाही
उमरिया। जिले में सरपंच और सचिव भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम करते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि जीवित महिला की सरपंच सचिव ने मिलकर उसके अंत्येष्टि एवं संबल योजना अंतर्गत जो राशि मिलनी थी उसे भी हजम कर ली है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन जीवित महिला की शिकायत के बाद आज तक सरपंच सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं की है और जीवित महिला को मृत घोषित होने के बाद शासन कि किसी भी योजना का जीवित महिला को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है।
मामला उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक के अंतर्गत अमरपुर ग्राम का है जहां पर सरपंच, सचिव के द्वारा एक जीवित महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया है और उसके अंत्येष्टि एवं संबल योजना के तहत जो राशि दिया जाता है उसे भी निकाल कर हजम कर ली है इस बात की शिकायत जनसुनवाई में उमरिया कलेक्टर को की गई लेकिन अभी तक कोई भी जांच टीम उसके घर नहीं पहुंची जबकि महिला जीवित है और बताया कि मैं झाड़ू का व्यापार करती हूं झाड़ू घर पर बनाने के बाद उसे बाजार में बेचकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करती हूं जब मैं अपनी बेटी की शादी के लिए पंचायत भवन पहुंची तो वहां पता चला कि मुझे मृत घोषित कर दिया गया है तब मैं उमरिया कलेक्टर को यह शिकायत की की सरपंच और सचिव मिलकर मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया है
उमरिया जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां पर रोजी रोजगार के लिए कृषि एवं अन्य संसाधनों के तहत पैसा कम कर अपना जीवन यापन करते हैं और आदिवासियों के बीच में अ शिक्षा होना भी एक बड़ा अभिशाप है उसी का फायदा यह सरपंच सचिव उठाकर इस तरह की हरकत करते हैं जिससे पूरा जिला शर्मसार हो जाता है अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस जीवित महिला को इंसाफ दिला कर क्या कोई बड़ी कार्रवाई करता है।4
हम इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर कर दोषियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे
-धरणेन्द्र कुमार जैन, कलेक्टर