मध्य प्रदेश

MP News: सरपंच-सचिव ने बिना पुल बनवाए ही हजम कर ली राशि, ग्रामीणों ने जिपं सीईओ से की शिकायत

टेक्निकल विभाग के द्वारा मिलकर किया सरकारी पैसे का बंदरबांट

उमरिया। प्रदेश में पंचायती राज का राज अब खुलने लगा है इसकी बानगी उमरिया के ग्राम पंचायत खेरवा में देखने को मिली जहां पर बगैर काम किये सरपंच सचिव एवं टेक्निकल विभाग के द्वारा मिलकर सरकारी पैसे का बंदर बांट कर लिया गया इस मामले में जिला पंचायत के सीईओ का कहना है कि हम इसकी जल्द से जल्द जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

 

मामला उमरिया जिले के करकेली ब्लाक अंतर्गत ग्राम खेरवा का है जहां पर सरपंच एवं सचिव व टेक्निकल विभाग के अधिकारी मिल कर  सरकारी पैसे का बंदर बांट कर लिया है  गांव में पहुंच विहीन मार्ग होने के कारण बरसात का पानी आ जाने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उसके लिए एक पुल  निर्माण किया जाना था  सरकार ने पंचायत को कार्य एजेंसी बनाकर सरकारी मद से पैसा दिलाया गया। मगर सरपंच सचिव मिलकर बगैर काम किये पैसे का आहरण कर भ्रष्टाचार कर लिया गया।

अब पंचायत के उप सरपंच एवं ग्रामीणों ने मिलकर जिला पंचायत में शिकायत की है कि हमारे यहां पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है बगैर काम किये पैसा निकाल कर उसे राशि का दुरुपयोग किया गया है व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

 

मध्य प्रदेश में पंचायती राज लाकर प्रदेश के गांव को विकास की गति में जोड़ने के लिए पंचायत को सारी शक्तियां बधाई की गई थी मगर अब उन शक्तियों का सरपंच सचिव एवं पंचायत के अधिकारी दुरुपयोग कर जनता से जुड़ी योजनाओं को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है  अब जिला पंचायत सीईओ के बताने के अनुसार दोषियों पर कब और क्या कार्रवाई होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव