MP News: रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने किया निलंबित
छतरपुर जिले की घुवारा तहसील क्षेत्र में पदस्थ रिश्वतखोर पटवारी को निलंबित किया गया है
छतरपुर जिले की घुवारा तहसील क्षेत्र में पदस्थ रिश्वतखोर पटवारी को निलंबित किया गया है, दरअसल सोशल मीडिया में पटवारी वीर सिंह सेन के दो वीडियो वायरल हो रहे थे जिसमें पटवारी साफ तौर पर रिश्वत के पैसे लेते नजर आ रहे हैं ,दोनों वीडियो में किसी किसान के काम की एवज में 15 हजार की रिश्वत लेनदेन की बात हो रही है।
जिसमें एक वीडियो में पटवारी 7 हजार और दूसरे में 7 हजार रुपये की रिश्वत लेकर गिनते हुए नजर आ रहे हैं ,वही 1हजार रुपये कम होने का बात भी कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने मामले में संज्ञान लेते हुए बड़ा मलहरा एसडीएम को संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे ,जिसके बाद बड़ा मलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने पटवारी वीर सिंह सेन को निलंबित कर दिया है। एसडीएम कार्यवाही के बाद पूरे अनुभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है।