मध्य प्रदेश

MP News: सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता पर भड़के SDO फारेस्ट; कहा- …उखाड़ लेना, ऑडियो हुआ वायरल

चीतलों को सरकारी वाहन में भरकर ले जाने के मामले की शिकायत पर आगबबूला थे फारेस्ट एसडीओ

उमरिया। एमपी में सरकार के नुमाइंदों पर अपने पद का मद किस कदर चढ़ा है, ये वायरल ऑडियो खुद-ब-खुद कर रहा है  उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में इन दिनों सब कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, बीते दिनों ही यहां कुछ चीतलों को सरकारी वाहन में भरकर ले जाने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

इसी मामले में शहडोल जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत मसीरा निवासी शिकायतकर्ता के द्वारा सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत के मामले में एसडीओ साहब इतने नाराज हो गए की शिकायतकर्ता को जमकर लताड़ा। यही नहीं SDO ने शिकायतकर्ता को फोन लगाकर देख लेने की धमकी तो दी ही और कहा कि उखाड़ लेना तक की बातें कह दी, एसडीओ अपने पद की कुर्सी के रोब में ये तक भूल गए की वह खुद एक लोक सेवक है और शिकायतकर्ता जिसने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के द्वारा प्रारंभ की गई हेल्पलाइन योजना में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, SDO उसका निराकरण करने की जगह ग्राम पंचायत पोस्ट मसीरा, तहसील जयसिंहनगर में रहने वाले अजय कुमार यादव की शिकायत पर उसे ही धमकाने लगे।

एसडीओ दिलीप मराठा जो बांधवगढ़ नेशनल पार्क अंतर्गत ताला में सहायक संचालक पर्यटन के पद पर पदस्थ है, उन्होंने अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए कानून की धाराओं का भी उल्लंघन कर दिया। दरअसल शिकायतकर्ता अजय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में विभाग के द्वारा की गए एक कारनामे की शिकायत की थी,जिस मामले की जांच एसडीओ मराठा कर रहे थे, खुद के द्वारा किए गए गड़बड़ झाले का खुलासा होते देख मराठा शिकायतकर्ता पर ही तिलमिला पड़े और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उखाड़ लेने की धमकी दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव