MP News : ग्वालियर उत्तर भारत में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी ग्वालियर की आदर्श गौशाला में गायों को झुलसती गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतेजाम किए गए है। इसी के मद्देनजर गौवंश के ऊपर पानी डालने के लिए फुब्वारे लगाएं गए हैं, कूलर और बिजली के पंखों की मदद ली जा रही है।
गौशाला में हल्का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि गौवंश के शरीर के तापमान को ठंडा रखा जा सके। इसके अलावा पीने को ठंडा पानी दिया जा रहा है। यही वजह है कि गौशाला में लगभग दस फीसदी तापमान कम है जिससे बछड़े व गाय खुश हैं।
गौशाला प्रबंधन की मानें तो दूरदराज से लोग यहां देखने आ रहे हैं और ग्वालियर की गौशाला के तौर तरीकों को अपनी गौशाला में भी अपना रहे हैं। यहां बता दें, ग्वालियर की आदर्श गौशाला में 8 हजार से ज्यादा गौवंश मौजूद है। जिनका प्रबंधन हरिद्धार के साधु- संत करते हैं।