दमोह। जिले की नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर गांव में आज रविवार की शाम तलैया में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो जाने का घटना क्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में मंदिर में भंडारा में शामिल होने के बाद बच्चियां तलैया पर नहा रही थी तभी पानी मे डूबने से तीनों बच्चियों की मौत हो गई।
वहीं जानकारी लगते ही परिजनों के द्वारा तीनो बच्चियों को तलैया से बाहर निकालकर तत्काल ही इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया जहा पर ड्यूटी डॉक्टर ने जांच परिक्षण के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया और तीनों शवो को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया है सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा। वही सूचना मिलने पर नोहटा थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुचकर परिजनों से जानकारी ली है और मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि ग्राम डूमर के मंदिर में भंडारा में शामिल होने तीनों बच्चियां गई थी, जो एक ही परिवार की तीनों बच्चियां है, प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका माया बाई पिता अर्जुन सिंह लोधी उम्र 9 वर्ष, राजेश्वरी पिता हनुमत सिंह लोधी उम्र 12 वर्ष और पिंसो पिता यशवंत सिंह उम्र 12 वर्ष तीनों डूमर गांव निवासी हैं।