MP News: दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए दो सगे भाइयों ने सूने घर से लाखों का माल किया पार
ग्वालियर पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्वालियर। आपने सुना होगा कि लोग प्यार में अंधे हो जाते हैं, यानी उन्हें अच्छे बुरे की समझ ही नहीं रहती। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें दो सगे भाई अपनी और अपनी प्रेमिका के खर्चे उठाने के लिए चोरी किया करते थे। खास बात ये है कि उनकी प्रेमिका ग्वालियर में नहीं बल्कि दिल्ली में रहती हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उन्होंने ये खुलासा किया है। इतना ही नहीं पकड़े गए आरोपियों से निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है।
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। दरअसल हस्तिनापुर थाना अंतर्गत मुनेश पिता शोभाराम जाटव निवासी बजरंग कॉलोनी ग्राम डबका ने चोरी का एक प्रकरण पंजीबद्ध कराया था। इस प्रकरण में फरियादी ने 16 हजार रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित तीन मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। एक अन्य मामले में उटीला थाना अंतर्गत ग्राम सौंसा निवासी बबलू यादव के सूने घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोर एक मोबाईल व नगदी ले गए थे।
इधर, बेहट सर्किल में ताबड़तोड़ चोरियों की घटना से परेशान पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया था। इसी बीच एसडीओपी बेहट संतोष पटेल को मुखबिर के जरिए और साइबर सेल की मदद से पता चला कि चोरी की घटनाओं में भिंड जिले के मेंहगांव निवासी दो सगे भाई रवि और विशाल धानुक का हाथ है। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हस्तिनापुर और उटीला में हुईं चोरी की दोनों वारदातें कबूल लीं। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी रवि धानुक ने चौकाने वाले खुलासे किए।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब का और उसका भाई स्मैक का आदी है। वह एक लड़की से बहुत प्यार करता है और उसके खर्चे वहन करने तथा खुद के खर्चे निकालने के लिए दोनों भाई मिलकर चोरी किया करते थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का कुछ माल भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।