MP News: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 5 की मौत 19 घायल जावरा चढ़ाने जा रहे रतनगढ़
एमपी बड़ा सड़क हादसा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौतः रतनगढ़ माता, मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे, मृतकों में 3 लड़की, 2 महिलाएं; 19 लोग हुये घायल
एमपी बड़ा सड़क हादसा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 5 की मौतः रतनगढ़ माता, मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे, मृतकों में 3 लड़की, 2 महिलाएं; 19 लोग हुये घायल
दतिया जिले में शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 लड़की और 2 महिलाएं हैं। 19 लोग घायल हैं। ट्रॉली में 40 लोग सवार थे। हादसा दुसरडा थाना क्षेत्र के गांव जोरा मैथाना पाली के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में सवार लोग दिसवार गांव से रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे। गांव से 07 ट्रैक्टर एकसाथ निकले थे। एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरा और पलट गया। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हादसे के बारे में जाना।