Chhindwara news: इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का नशा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह नशा बड़े शहरों से होकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है जुन्नारदेव की महिला बाल विकास की सुपरवाइजर सरला सलाम ने अपने निवास ग्राम चतुआ में ऑनलाइन गेम रमी में पैसे हारने के बाद कर्ज से घबराकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
बताया जाता है की इस महिला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था और लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम के झांसें में फस गई और कर्ज में फसती चली गई । इस गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया । जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई तब कोई रास्ता दिखाई ना देने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली । महिला का पति भी शिक्षा विभाग में शिक्षक है ।
पति पत्नी दोनों ही शासकीय सेवा में थे और एक अच्छा खासा जीवन व्यतीत कर रहे थे लेकिन लुभावने झांसो में फंसने के कारण पत्नी ने गलत रास्ता चुन लिया और एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया ।
पुलिस ने मामला कायम करके जांच आरंभ कर दी है।