सागर जिले की देवरी विधानसभा से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पेट में अचानक सूजन आ जाने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. बीजेपी विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद बीजेपी नेता भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने और डॉक्टर से बात करने के लिए अस्पताल पहुंचे।
आज भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल मे उपचाररत देवरी विधानसभा से विधायक श्री बृजबिहारी पटैरया जी का कुशलक्षेम जाना तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी से भेंट कर श्री पटैरया जी के स्वास्थ्य के बारे मे अवगत कराया, मान. मुख्यमंत्री महोदय ने श्री पटैरया जी के अच्छे इलाज की… pic.twitter.com/NxeAJcNrmu
— Gopal Bhargava (@bhargav_gopal) January 8, 2024
रहली विधानसभा से विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक बृजबिहारी पथेरिया के स्वास्थ्य का हालचाल लिया और इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी दी गई. कहा जा रहा है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो मंगलवार को बृजबिहारी पथेरिया को भी दिल्ली भेजा जा सकता है. विधायक बृजबिहारी पटैरिया कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें देवरी से टिकट दिया. उन्होंने मौजूदा कांग्रेस विधायक हर्ष यादव को हराकर चुनाव जीता।
विधानसभा चुनाव से पहले अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी की तबीयत बिगड़ गई और बाद में उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाना पड़ा, जहां उनकी छोटी सर्जरी हुई। हालाँकि, जैज़ी बाद में चुनाव हार गए, जिससे उन्हें काफी झटका लगा।
One Comment