MPNews: मध्य प्रदेश में शराबी शिक्षकों की लिस्ट आने के बाद मचा हडकंप
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में शराबी शिक्षको के नाम आने की बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में शराबी शिक्षको के नाम आने की बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था ,इस पत्र से शिक्षा विभाग की पोल तो जरूर खुल गई लेकिन महिला शिक्षकों का नाम उजागर होने के बाद अधिकारी अब माफी मांग रहे है ,दरअसल मेहदवानी और डिंडोरी विकासखंड में शराबी शिक्षक,दो पति और दो पत्नियों वाले शिक्षक के साथ साथ ,अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की लिस्ट जारी हुई थी
जिसमें मेहदवानी विकासखंड में एक महिला शिक्षक का नाम सामने आया था जिसके बाद मेंहदवानी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की उन्हे महिला शिक्षक के दो पति है ये पता नही है,संकुल से जो लिस्ट आई है उसे ही भेज दिया है इसलिए उनसे माफी मांगी है।अब सवाल यह उठ रहा की विकासखंड शिक्षा अधिकारी होते हुए भी उन्हें खुद नही पता की महिला शिक्षक के दो पति हैं,और लिस्ट जारी करने के बाद अब माफी मांग रहे हैं,
मेंहदावानी विकास खंड में 15 शराबी शिक्षकों का नाम उजागर होने के बाद , मेहदवानी विकासखंड शिक्षाधिकारी ने बताया की शराबी शिक्षको के परिवार वाले उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं,क्योंकि शराबी शिक्षकों के परिवार वाले उनके पास आकर कहते थे की इतना पैसा मिलने के बाद परिवार अच्छे से नही चला पाते ,,अब उनके परिवार में खुशी है,शिक्षा अधिकारी ने कहा की जितने शराबी शिक्षक हैं उन्हे नोटिस भी भेजा गया है ।
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने बताया की 19 शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की है अनुपस्थित रहने वाले 9 शिक्षको को निलंबित भी किया है जिससे शिक्षकों में अब डर है और सुधार करने की बात कह रहे है,इसके अलावा जब दो शराबी महिला शिक्षको का नाम उजागर होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की महिला के सम्मान का विषय है बिना मेडिकल कराए पुष्टि नहीं की जा सकती,पर अब सवाल यही उठ रहा की आखिर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार क्या बिना पुष्टि किए महिला शिक्षको को शराबी बनाकर लिस्ट जारी कर दिया गया..