बागेश्वर धाम में दो युवकों पर कातिलाना हमला गंभीर हालत में ग्वालियर दिल्ली रेफर
धारदार हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा में एक खेत पर दो लोगों को घेरकर जानलेवा हमला कर दिया
Bageshwar dham Chhatarpur: धारदार हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा में एक खेत पर दो लोगों को घेरकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग खेत मालिक और खेत पर काम करने वाला एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।
हालांकि खेत मालिक की हालत नाजुक होने के चलते परिजन उन्हें दिल्ली ले गए हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने घायल खेत मालिक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना बुधवार रात बागेश्वर धाम के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ा की बताई जा रही है। बताया गया है जब गणेश चौबे अपने खेत पर थे तभी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश जब गणेश चौबे के साथ मारपीट कर रहे थे तो बटाईदार सुरेश पटेल ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा और मरणासन्न अवस्था में दोनों को खेत पर ही छोड़कर भाग निकले।
इसके बाद घायल गणेश चौबे ने अपने परिजन को हमले की सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग गणेश के परिजन उन्हें छतरपुर अस्पताल ले गए, जहां से दोनों घायलों को हालत नाजुक होने के चलते ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रैफर कर दिया गया। सुरेश का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं गणेश चौबे को उसके परिजन इलाज के लिए दिल्ली ले गए हैं। घायल सुरेश के भाई सरमई अजई पटेल निवासी खजवा जिला खुजराहो की माने तो अभी तक उन्हें नहीं पता चल सका है कि हमलावर कौन थे और उनके भाई और खेत मालिक पर हमला क्यों किया गया है ? घायल सुरेश के भाई के अनुसार हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया है।
सूत्रों की मानें तो बुजुर्ग गणेश चौबे पर हमले की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। बमीठा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध करके उनकी तलाश शुरू कर दी। फिलहाल दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।