MP News: निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल हाईवे पर शव रखकर सड़क किया चक्काजाम
सोमवार रात एमपी के मंदसौर शहर के एक निजी अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब यहां भर्ती मरीज की रेफर के बाद इंदौर मे मौत हो गई
सोमवार रात एमपी के मंदसौर शहर के एक निजी अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब यहां भर्ती मरीज की रेफर के बाद इंदौर मे मौत हो गई। नाराज परिजन मृतक युवक के शव को इंदौर से मंदसौर लाए और फिर इस निजी अस्पताल के बाहर घंटो प्रदर्शन किया और चिकित्सको पर लापरवाही के आरोप लगाए।
दरअसल मंदसौर शहर के जिला अस्पताल के सामने स्थित एक निजी श्री सिद्धि विनायक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शहर के नरसिंहपुरा निवासी रामप्रसाद कुमावत को 6 दिन पूर्व घायल होने पर भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले तो बड़ी रकम लेकर इलाज किया गया और फिर मरीज के गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया।
जब इंदौर पहुंचे तो मरीज की मौत हो चुकी थी। इस बात से परिजन आक्रोशित हो गए और सोमवार देर शाम जब शव को मंदसौर लाया गया तो परिजन घर जाने की बजाय सीधे अस्पताल पहुंचे और यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मरीज के परिजनों और समाजजनों ने अस्पताल के बाहर मुख्य रोड पर शव रखकर चक्का जाम प्रदर्शन किया।
वहीं मामले मे अस्पताल प्रबंधन की दलील सामने आई की मरीज को दो दिन पहले ही रैफर कर दिया गया। मरीज की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हुई है। खैर घंटो चले इस प्रदर्शन के बाद मृतक रामप्रसाद के परिजनों व अस्पताल प्रबंधन के बीच बातचीत हुई। अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। प्रदर्शन के चलते मौके भारी पुलिस बल भी पहुंचा। वहीं मामला शांत होने के बाद पुलिस ने मौके से भीड़ को तितर-बितर किया।