Panna News:पुलिस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर्दाफाश राजस्थान से दो ठगों को किया गया गिरफ्तार
पन्ना पुलिस ने पुलिस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगो के साथ ठगी करने वाले अलवर राजस्थान के ठग गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पन्ना पुलिस ने पुलिस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगो के साथ ठगी करने वाले अलवर राजस्थान के ठग गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 30 हजार रुपये नगद 3 मोबाइल भी जप्त किये है बतादें की गिरोह का एक सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलास की जा रही है। इस गिरोह के लोग अपने आप को पुलिस अधिकारी बता कर लोगो से ऑनलाइन पैसे मांगा करते थे।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि विगत दिनांक 12 फरवरी 2024 को अजयगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रहा निवासी नागेंद्र कुमार यादव के मोबाइल नंबर पर फोन आया था जिसमें इस गिरोह के लोगों ने उसे अजयगढ़ थाना प्रभारी बनकर बात की और कहा कि तुम मेरे अकाउंट में पैसे डाल दो मैं तुम्हें कल यह पैसे वापस कर दूंगा और मोबाइल पर एक स्कैनर कोड भी भेजा जिसमें पीड़ित नागेंद्र के द्वारा 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर आरोपियों के द्वारा पैसे मांगे गए पैसे न होने की वजह से उक्त मामले की जानकारी पीड़ित नागेंद्र ने अपने पिता को दी जब पिता के द्वारा थाने जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि अजयगढ़ थाना प्रभारी के द्वारा उनसे किसी भी प्रकार के पैसों की मांग नहीं की गई है।और पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चूँकि मामला पुलिस अधिकारियों से जुड़ा हुआ था इसलिए एसपी के द्वारा मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया और साइबर सेल की भी मदद ली गई साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को नागल टप्पा थाना बगड़ तिराहा जिला अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की गई तो दोनों आरोपी हुसैन खान उम्र 32 वर्ष एवं राहुल उम्र 28 वर्ष द्वारा अपने एक अन्य साथी अजहरुद्दीन के साथ मिलकर इस तरह की ठगी को अंजाम देना कबूल किया एसपी ने बताया कि इस गिरोह के लोग मध्य प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों में पुलिस अधिकारी बनकर एवं ओएलएक्स पर सस्ते दामों में सामान बेचने के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड किया करते थे।