किर्गिस्तान में फंसे बेटे के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगा रहे हैं माता-पिता
प्रवासी छात्रों की पिटाई के बाद चर्चा में आए(Kyrgyzstan student) किर्गिस्तान में (CG Bilaspur)छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी का रहने वाला मेडिकल स्टूडेंट
CG News: प्रवासी छात्रों की पिटाई के बाद चर्चा में आए(Kyrgyzstan student) किर्गिस्तान में (CG Bilaspur)छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी का रहने वाला मेडिकल स्टूडेंट विजय मंडल भी किर्गिस्तान में फंसा हुआ है… घटना के बाद से विजय और उसके माता दीपिका मंडल और पिता सुशांत मंडल डरे सहमे हुए हैं… और लगातार उससे फोन पर उसका हालचाल जान रहे है
विजय के परिजनों ने बताया कि ओश में भी स्थानीय युवा प्रवासी छात्रों को लेकर आक्रोशित है और उन्हें टारगेट कर रहे है…. बीते 18 मई की शाम उनके हॉस्टल के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी युवा इकट्ठे होकर हंगामा कर रहे थे…. जिससे हॉस्टल के छात्र घबरा गए थे, लेकिन कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाया और रातभर हॉस्टल के बाहर तैनात रही…. विजय मंडल के माता पिता ने छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाई है कि किर्गिस्तान में फंसे प्रदेश के सभी स्टूडेंट को सही सलामत वापस लाए….
ये भी पढ़े – MP News: टीआई के घर में बदमाश ने की फायरिंग घटना सीसी टीवी में कैद