MP में जूनियर डॉक्टर प्रदेशव्यापी हड़ताल से मरीज हुए परेशान
Gwalior जूनियर डॉक्टर्स की प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर आज ग्वालियर में भी देखने को मिला
Gwalior जूनियर डॉक्टर्स की प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर आज ग्वालियर में भी देखने को मिला। स्टाइपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर, ग्वालियर में जूनियर डॉक्टरों ने 1 घंटे के लिए ओपीडी बंद कर दी। हालांकि उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी। उसके बाद सभी जूनियर डॉक्टर नवनिर्मित 1000 बिस्तर अस्पताल के सामने पहुंचे।
यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांगे अगर आज सरकार ने नहीं मानी, तो आगे वह पूर्ण हड़ताल करेंगे। उन्होंने गवर्नमेंट को आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया है। आज शाम को पूरे प्रदेश भर के जुड़ा ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग करेंगे और मीटिंग में आगे की रणनीति तय करेंगे।
फिलहाल जूनियर डॉक्टर्स ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि कल से पूरे प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन शुरू होगा। कल पूरी तरह ओपीडी बंद रखी जाएगी। लेकिन आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। जूनियर डॉक्टरों का यह भी कहना है कि वह हड़ताल नहीं चाहते लेकिन उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ रहा है क्योंकि सरकार उनकी मांगे नहीं मानना चाहती।