Gwalior MP Rahul Gandhi Nyaay Yatra : लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर गई है। मुरैना के बाद ग्वालियर में राहुल की न्याय यात्रा का रोड़ शो और एक सभा हुई। इस दौरान राहुल गांधी अपनी खुली जीप पर अलग-अलग समाज के युवाओं को बुलाकर उनसे संवाद करते देखे है।
राहुल गांधी ने ग्वालियर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना के मुद्दे की आड़ में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि सामाजिक न्याय का क्रांतिकारी कदम जाति जनगणना है। जिस दिन ये हो गया, उस दिन 73 फीसदी आबादी को देश में उनके हिस्से की भागीदारी मिलनी शुरू हो जाएगी।
जाति जनगणना दो स्टेप में
जाति जनगणना दो स्टेप में होगी। पहला पिछड़ों की कितनी आबादी, दलितों की कितनी आबादी, आदिवासियों की कितनी आबादी। दूसरा इस देश में जो धन है, वो कैसे बंटा है। आदिवासियों के हाथ में कितना है, दलितों के हाथ में कितना है और पिछड़ों के हाथ में कितना है। ये आपकी आंखों के सामने आ जाएगा। क्योंकि इस समय देश में दो विचारधारा की लड़ाई है। नफरत और मोहब्बत के बीच में जो लड़ाई हो रही है।
हिंसा और अहिंसा के बीच में जो लड़ाई हो रही है। बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं। कांग्रेस सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलती है। आपको बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा का ग्वालियर में रात्रि विश्राम है।इसके बाद अलसुबह यात्रा शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगी।
शिवपुरी रवाना होने से पहले राहुल गांधी ग्वालियर के सीमावर्ती क्षेत्र शिवपुरी लिंक रोड स्थित रिवाज गार्डन में अग्निवीर और पूर्व सैनिकों से संवाद करेगें। उसके बाद न्याय यात्रा घाटीगांव और मोहना होती हुई शिवपुरी में प्रवेश करेगी। इस दौरान जगह जगह कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत की तैयारी की है।
दोपहर 11.30 बजे मोहखेड़ा में राहुल गांधी आदिवासियों से संवाद करेंगे, तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे सतनवाड़ा में न्याय यात्रा का स्वागत होगा। सतनवाड़ा में दोपहर भोज दोपहर 2 बजे बाबू क्वार्टर शिवपुरी से झांसी रोड तिराहा तक रोड़ शो। शाम 4 बजे कोलारस में और शाम 5 बजे लुकवासा में न्याय यात्रा का स्वागत। शाम 6.30 बजे बदरवास में राहुल गांधी का संबोधन। रात्रि विश्राम ईश्वरी बदरवास में होगा।