Rewa News: प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने मारी गोली गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती
रीवा जिला अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा हैं यहां आए दिन गोली चलने की घटनाए आम हो गई,, पहले तो दुश्मनी में गोली चलती थीं लेकिन अब प्यार में भी गोली चलने लगीं है,,,
Rewa News : ताजा मामला रीवा के सिविल लाईन थाना अन्तर्गत चाणक्य पूरी नगर का है जहा रहने वाली 20 वर्षिय छात्रा को उसके प्रेमी ने घर में घुस कर गोली मार दी,, गोली युवती के कंधे के पास लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई,,, मौके से आरोपी भाग निकला घटना के वक्त युवती अपने छोटे भाई के साथ अकेली थी घटना की जानकारी आसपास वालो व परिवार को होने के बाद उसे गम्भीर हालत में उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया,,,
जहा उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है,, वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे तालाश करने पुलिस की कई टीम जुटी हुई है,,, घटना को लेकर बताया जा रहा है की युवती का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और आपसी विवाद होने के बाद यह घटना घटित हुई,,, घटना की वास्तविक सच्चाई क्या थी ये तो पुलिस जॉच के बाद ही पता चल सकेगा।
घटना के संबंध में रीवा रेंज के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पीड़िता अपने घर में छोटे भाई के साथ थी तभी अचानक स्कूटी लेकर आरोपी आदर्श पांडे पहुंचा और भाई को धक्का देते हुए अंदर घुसकर फायर कर दिया जिस पर पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई है अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शिनाख्त कर ली गई है। जल्दी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी