Rewaमध्य प्रदेश

Rewa News: संस्कृत विश्वविद्यालय रीवा में छात्र संख्या बढ़ाने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश

संस्कृत के विद्वान व सेवानिवृत्त प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय में स्वेच्छा से अध्यापन का कार्य करने की दी सहमति

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में संचालित संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ¬क्रमों में अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश दिलाएं। प्रवेश लेने वाले छात्रों को जन सहयोग से रहने व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रवेश शुल्क में भी छूट दिलाई जाएगी। श्री शुक्ल ने संस्कृत के विद्वानों व सेवानिवृत्त संस्कृत प्राध्यापकों से अपेक्षा की कि वह स्वेच्छा से विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य करें जिस पर उपस्थित विद्वानों ने अपनी सहमति व्यक्त की।

 

राजनिवास सर्किट हाउस में संस्कृत विश्वविद्यालय में अभी तक विभिन्न संकायों में हुए प्रवेश की जानकारी लेते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवेशी छात्रों की संख्या मात्र 26 है। इसे अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। व्याकरण, साहित्य, वेद एवं ज्योतिष के पाठ¬क्रम में छात्रों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इन संकायों में अभी प्राध्यापक नियुक्त नहीं हैं। अत: रोस्टर बनाकर संस्कृत के विद्वान व पूर्व प्राध्यापक छात्रों को शिक्षित करें। शीघ्र ही सभी संकायों में शासन स्तर से शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

 

विश्वविद्यालय के लिए 40 करोड़ प्रस्तावित

श्री शुक्ल ने कहा कि महर्षि पाणिनि संस्थान अन्तर्गत रामानुज संस्कृत विश्वविद्यालय रीवा के लिए भवन, भूमि एवं अन्य व्यवस्थाओं सहित सुसज्जित करने हेतु 40 करोड़ रुपए की योजना प्रस्तावित है। अभी यह विश्वविद्यालय प्रारंभिक अवस्था में है। इसे पूर्णत: विकसित करने के सभी प्रयास प्राथमिकता से किए जाएंगे। संस्कृत के विद्वानों और अन्यजनों को भी संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रवेश के लिए प्रयास करने होंगे ताकि यह विश्वविद्यालय रीवा के प्राचीनतम गौरव को पुन: प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणबाग में वैष्णव संस्कृत विद्यालय का संचालन पुन: प्रारंभ कराया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदों की पूर्ति के लिए शासन स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित कराने के प्रयास प्राथमिकता से किए जाएंगे।

 

बैठक में संस्कृत के विद्वानों डॉ अंजनी शास्त्री, डॉ सत्यजीत पाण्डेय, डॉ आरएन तिवारी, डॉ बलराम पाण्डेय, डॉ सुरेन्द्र शास्त्री, डॉ हरीश द्विवेदी एवं डॉ दीनानाथ शास्त्री ने विश्वविद्यालय में स्वेच्छा से नि:शुल्क अध्यापन कार्य करने की सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, संस्कृत विश्वविद्यालय प्रभारी डॉ अनिल मुंबेल, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे सहित संस्कृत के विद्वतजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव