भोपाल से निकलने वाली फ्लाइट जबलपुर होते हुए रीवा पहुंचेगी और रीवा से सिंगरौली भेजा जाएगा। सिंगरौली से फिर इसी फ्लाइट को वापस रीवा और रीवा से जबलपुर, जबलपुर से फिर भोपाल भेजा जाएगा। आपको बता दें कि रीवा जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
फिलहाल रीवा से राज्य के अंदर के अन्य जिलों के लिए फ्लाइट का सफर शुरू किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर रीवा को पत्र लिख कहा है कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” का संचालन प्रारंभ किए जाने के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तिर्यो व् मीडियाकर्मियों को आमंत्रित करें व् रीवा से आ रही फ्लाइट के पैसेंजर का स्वागत एवं सिंगरोली से रीवा जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास प्रदान करें।
दिनांक 13 जून 2024 दिन गुरुवार को एयरक्राफ्ट का शेड्यूल निम्नानुसार हैः
.. प्रातः 7:45 पर भोपाल से जबलपुर प्रात 9:15
प्रातः 9:45 पर जबलपुर से रीवा प्रात 11:15
प्रातः 11:30 पर रीवा से सिंगरोली दोपहर 12:00
दोपहर 12:15 पर सिंगरोली से रीवा दोपहर 12:45
* दोपहरः 1:15 पर रीवा से जबलपुर दोपहर 2:35
* दोपहर 2:45 पर जबलपुर से भोपाल शाम 4:15