Rewa News: पुलिस वालों ने थाने के भीतर युवक की चोटी काटी- जनेऊ भी तोड़ा, ब्राह्मण समाज भड़का
मऊगंज जिले के शाहपुर पुलिस थाने का मामला, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर पुलिस वालों पर की कार्यवाही की मांग
मऊगंज। जिले के शाहपुर थाने में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है युवक का आरोप है की इस दौरान उसकी चोटी काट दी गई और उसका जनेऊ भी तोड़ दिया गया और थाने में उसके साथ जमकर मारपीट की गई। घटना से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने मऊगंज एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाडी गांव में बीते दिवस सडक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी इस घटना के बाद परिजनों नें हत्या का आरोप लगाकर शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस नें इस मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसमें पीड़ित नरेन्द्र मिश्रा भी शामिल था। पीडित नरेन्द्र मिश्रा का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसे घर से उठाकर थाने ले जाया गया जहां पुलिस के साथ कुछ प्राइवेट लोग भी मौजूद थे।
उसने आरोप लगाया है की थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ व प्राइवेट लोगों की मदद से ना सिर्फ बर्बरता पूर्वक पट्टे से पिटाई कराई बल्कि उसके सिर से बालों की चुटिया तक उखाड़ दी और उसका जनेउ भी तोड़ दिया। फिलहाल इस मामले को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों के साथ ब्राम्हण समाज के लोग सोमवार को मउगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।
एसपी बोले की जा रही जांच
इस मामले में मऊगंज के एडिशनल एसपी नें बताया कि लोगों नें आवेदन पत्र दिया है जिसमें नरेन्द्र मिश्रा नामक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भड़के
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की? शाहपुर में ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्र, जिसने शराब माफिया के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, उस पर पुलिस ने बर्बरता से हमला किया, जिसके बाद इन वर्दीवाले गुंडों ने ब्राह्मण भाई की चोटी उखाड़ी, जो न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि हिंदू परंपराओं का भी अपमान है। आख़िर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा? मुख्यमंत्री जी को तुरंत ऐसे पुलिस अधिकारियों को निलंबित करके क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा थाने में बैठकर पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मैं ख़ुद FIR लिखवाऊँगा।