Rewa News: रीवा को रेलवे ने दिया झटका, रीवा-बिलासपुर को दुर्ग तक बढ़ाने सहित कई मांगों को नकारा
जबलपुर में हुई बैठक, पश्चिम मध्य रेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी
रीवा। रीवा से मुम्बई पनवेल साप्ताहिक ट्रेन के नियमित संचालन में बाधा है। इस कारण मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 01751 ट्रेन के संचालन के प्रस्ताव को नकार दिया है। ऐसे ही, रीवा-चिरमिरी ट्रेन के फेरे बढ़ाने से भी रेल प्रशासन ने मना कर दिया है। इस ट्रेन का विस्तार अम्बिकापुर तक होना रेलवे ने सम्भव नहीं माना है। यह जानकारी पमरे ने रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा के प्रतिनिधि को बैठक में दी। यह बैठक गत दिवस जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के जबलपुर मुख्यालय में हुई। यात्री सुविधाओं पर विचार करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने यह बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना उपाध्याय ने की। इस बैठक में रीवा सांसद को भाग लेना था परंतु रीवा की राजनीति में व्यस्त सांसद बैठक में नहीं पहुँच पाये। अंततः बैठक में रीवा सांसद के स्थान पर उनके प्रतिनिधि राजीव खण्डेलवाल ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि रीवा से मुम्बई के चलने वाली गाड़ी संख्या 02187-88 के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव पुनः अखिल भारतीय समय- सारिणी सभा-2024 में भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति प्रतीक्षित है।
रीवा-बिलासपुर ट्रेन के दुर्ग तक विस्तार को नहीं मिली स्वीकृति
रीवा-बिलासपुर ट्रेन का विस्तार दुर्ग तक करने के सुझाव को लेकर रेल प्रशासन ने बताया कि यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधीन है। लिहाजा सांसद का सुझाव वहां भेज दिया गया है, जिसकी स्वीकृति अभी नहीं मिली है। रीवा से बैंगलोर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने के सुझाव पर विचार करने के लिए रेलवे ने कहा है। रीवा-इंदौर ट्रेन के निशातपुरा में ठहराव संबंधी रीवा सांसद के प्रस्ताव को भी रेल प्रशासन ने खारिज कर दिया है।
सिंगरौली से भोपाल नियमित ट्रेन चलाने की मांग
बैठक में सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही, सिंगरौली से भोपाल के लिए नियमित ट्रेन चलाने की मांग उठाई। इसके अलावा, सिंगरौली से दिल्ली के लिए ट्रेन के फेरे बढ़ाने का सुझाव बैठक में दिया। उनके सुझाव पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही का सुझाव रेल अधिकारियों ने दिया है।