Rewa News: सेंट्रल कंट्रोल रूम से रखी जाएगी रीवा रेलवे स्टेशन की निगरानी, हाईटेक कैमरों से लैस हुआ पूरा कैंपस
स्टेशन में बढ़ाई गई सीसीटीवी कैमरा की संख्या, और चौकस हुई नजर
रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। अब रीवा रेलवे स्टेशन में 31 सीसीटीवी कैमरे हो गए हैं, जिनमें आईपी और नॉन-आईपी स्तर के कैमरे शामिल हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने यह व्यवस्था बनाई है। विगत माह रीवा रेलवे स्टेशन निरीक्षण पर आये पमरे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सुविधा को परखा। पमरे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस परियोजना के अंतर्गत सीसीटीवी को ऑप्टीकल फाइबर केबल नेटवर्क पर स्थापित किया गया है।
इन सीसीटीवी कैमरों के जरिये वीडियो फुटेज स्थानीय आरपीएफ पोस्ट सहित जबलपुर मंडल कार्यालय में भी प्रदर्शित हो रही है। इस वीडियो की रिकार्डिंग 30 दिन तक सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है। ये सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के अलावा कर्मचारियों पर भी निगरानी रखेंगे, ताकि स्टेशन से सभी यात्री ट्रेनों का सुचारू संचालन होने पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। साथ ही किसी तरह की गलती भी रेल कर्मचारी छुपा न सकें।
दायरे में आयेगा पूरा परिसर
विगत माह सीसीटीवी कैमरे प्लेटफार्म के दोनों प्रवेश, द्वार में प्रमुखता से लगाए गए हैं। इसके अलावा दोनों प्लेटफार्म, पार्किंग क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। फुट ओवर ब्रिज व अन्य चिन्हित स्थलों में सीसीटीवी कैमरे निगरानी कर रहे हैं। अब पिटलाइन क्षेत्र, मालगोदाम, आवासीय कॉलोनी व अन्य शेष क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी।
गौरतलब है कि विगत मार्च 2020 में रेलवे स्टेशन में 35 हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगे थे। इन सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण कक्ष आरपीएफ चौकी में स्थापित किया गया है। उक्त व्यवस्था आरपीएफ चौकी में सुचारु रूप से काम कर रही है। अब पुनः स्टेशन परिसर के विभिन्न हिस्सों में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता व रेंज काफी बेहतर बताई जा रही है।