भोपाल BSDS CEO के मार्गदर्शन व निर्देशन पर एजीएम विपणन ने भोपाल स्थित एमपीटी के पलाश होटल के मैनेजर से सांची दूध एवं दुग्ध उत्पाद क्रय करने हेतु सार्थक चर्चा की, दुग्ध पदार्थ क्रय करने हेतु सहमति दी गई।
एमपी स्टेट को.ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ
भोपाल।एमपी स्टेट को.ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपीएस तिवारी के मार्गदर्शन व निर्देशन पर एजीएम विपणन श्री शलभ सियोते ने भोपाल स्थित एमपीटी के पलाश होटल जनरल मैनेजर से सांची दूध एवं दुग्ध उत्पाद क्रय करने हेतु सार्थक चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि वर्तमान में सांची दूध का उपयोग किया जा रहा है, दही, पनीर बल्क पैकिंग के साथ साथ सभी प्रकार के दुग्ध पदार्थ क्रय करने हेतु सहमति दी गई।