Satna news आधी तूफान से शहर टूटे कई पेड़ पौधे आवागमन हुआ अवरूद्ध
सतना जिले सहित शहर में हुए तेज तूफान एवं बारिश के बाद नगर निगम की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए
सतना जिले सहित शहर में हुए तेज तूफान एवं बारिश के बाद नगर निगम की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, रास्तों पर गिरे पेड़-पौधों को हटाकर आवागमन बहाल कराया गया।
सतना जिले में शाम को शहर में तेज तूफान के साथ बारिश हुई । जिसके कारण शहर के कई स्थानों पर पेड़ गिर गए जिससे आवागमन अवरुद्ध हुआ । निगमायुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय परिसर, इंदिरा नगर वार्ड 11, नेहरू नगर वार्ड 13, संजय नगर वार्ड 14, झंकार टाकीज के पास, एजी कालेज गेट के पास, बड़ी पुल में, सिविल लाइंस क्षेत्र में कई स्थानों पर तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में गिरे हुए पेड़ो को जेसीबी मशीन एवं मैनुअल कटिंग द्वारारास्तों से हटाया गया ।
जिससे आम जन के लिए आवागमन बहाल हो सका । इसी प्रकार शहर के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण जल निकासी की व्यवस्था में भी निगम की टीम देर रात तक लगी रही । उक्त कार्यवाही में निगम के सभी जोनल अधिकारी एवं उनकी टीम तथा श्री बालगोविंद चतुर्वेदी, श्री मुरारी कुमार स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।