Satna News : मूल्य से अधिक दाम में शराब बेचने पर तीन शराब ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज

उक्त कार्रवाई में कंपोजिट मदिरा की दुकान सिमरिया चौक, सिंधी कैंप, टिकुरिया टोला में दुकान के विक्रेता द्वारा शासन द्वारा निर्धरित भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाया गया है।

Satna News : सतना जिले में संचालित महिला दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम एवं अधिकतम दरों का उल्लंघन किया जाकर कुछ शराब दुकानों में अधिकतम दरों से भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायत एवं सूचनाओं लगातार आबकारी विभाग को मिल रही थी।

लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला आबकारी सतना की एक टीम में 13 मई 2024 को आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के निर्देशन के प्रभारी जितेंद्र चंद्र अवाधिया एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर की टीम द्वारा सतना शहर की नई दुकानों में मदिरा की खरीदी टेस्ट परचेस की कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई में कंपोजिट मदिरा की दुकान सिमरिया चौक, सिंधी कैंप ,टिकुरिया टोला में दुकान के विक्रेता द्वारा शासन द्वारा निर्धरित भी अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाया गया है। जिस पर विधिवत करवाई किया जाकर विक्रेता दुकान के लाइसेंस के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।शहर की कुछ दुकानों में निर्धारित दर के अनुसार मदिरा विक्रय करते भी पाया गया है।

Exit mobile version