Sidhi news: युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर सीधी में रोजगार मेला 27 फरवरी को

सीधी जिले के समस्त विद्यार्थियों के लिए कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया है

सीधी प्राचार्य संजय गाॅधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी डाॅ. पी. के. सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि संजय गाॅधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में दिनांक 27.02.2024 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शायं 04 बजे तक सीधी जिले के समस्त विद्यार्थियों के लिए कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया है।

 

इस मेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं, उद्यमियों के प्रतिनिधि के साथ विद्यार्थी सीधे संपर्क कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेगे। मेले मे कई संस्थान अपनी मानव संसाधन आवश्यकता के लिए स्पाॅट प्लेसमेंट भी करेंगे।

इच्छुक विद्यार्थी इसकी तैयारी पूर्व से करते हुए, अपने बायोडाटा, आवश्यक दस्तावेज तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ औपचारिक पहनावे में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ लेते हुये रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस मेले में विभिन्न संस्थाओं के स्टालों के माध्यम से नवीनतम रोजगारों की जानकारी व उनसे संबंधित योग्यताओं की सूचनाएं भी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सकेंगी।

Exit mobile version