Sidhi News: UPSC में सीधी के मैत्रेय शुक्ला का हुआ चयन
सिविल सेवा सर्विसेज में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है ,स्वयं की मेहनत व लगन से यूपीएससी जैसे एग्जाम निकाले जा सकते हैं
सिविल सेवा सर्विसेज में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है ,स्वयं की मेहनत व लगन से यूपीएससी जैसे एग्जाम निकाले जा सकते हैं । यूपीएससी 2023 की परीक्षा में चयनित होकर सीधी जिले के मैत्रेय कुमार शुक्ला ने यह साबित कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2023 के जारी परिणाम में सीधी जिले के अमिलिया ग्राम निवासी मैत्रेय कुमार शुक्ला की 633 रैंक आई है ।मैत्रेय कुमार शुक्ला ने यह सफलता हासिल कर अपने परिवार सहित पूरे सीधी जिले को गौरवान्वित किया है।
अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्वालीफाई करने वाले 23 साल के सीधी के मैत्रेय शुक्ला का कहना है कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने घर पर ही रहकर पीएसी के लिए तैयारी की तथा पहले प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी दूसरी बार कड़ी मेहनत के बाद अंतत होने यूपीएससी में सफलता मिल गई । मैत्रेय शुक्ला अमिलिया के पेशे से संविदाकार रजनीश शुक्ल के पुत्र है। उनकी माता अर्चना शुक्ला जनपद सदस्य हैं।
गांव में ही हुई प्रारंभिक शिक्षा। यूपीएससी 2023 में सिविल सर्विसेज के लिए चयनित सीधी के मैत्रेय कुमार शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल में ही पूरी हुई। सीधी के माडल हायर सेकंडरी स्कूल से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के ग्रेजुएशन के लिए वह भोपाल आ गए। मैत्रेय ने बताया कि बीएसपी भोपाल के विश्विद्यालय से करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू किया।
उन्होंने बताया कि भोपाल में किराए के घर में उन्होंने इसके लिए 8से 10 घंटे मेहनत की। मैत्रेय की मानें तो उन्होंने इसके लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचे थे। घर में ख़ुशी का माहौल। यूपीएससी में चयनित होकर सीधी के मैतेय शुक्ला ने यह साबित कर दिया है कि सिविल सर्विसेस परीक्षा में सफलता पाने के लिए बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर जाने की जरूरत नहीं है ।
उनकी सफलता से पूरे घर में खुशी का माहौल है जैसे ही यूपीएससी 2023 के रिजल्ट की घोषणा हुई अपने बेटे का नाम क्वालीफाई लिस्ट में देखकर उनके पिता रजनीश कुमार शुक्ला व माता अर्चना शुक्ला के खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।उधर रिजल्ट घोषित होने के साथ ही मोबाइल पर मैत्रेय शुक्ला व उनके मां-बाप को बधाई का सिलसिला शुरू हो गया ।मैत्री शुक्ला घर में इकलौते पुत्र है उनकी दो बहने हैं जिम श्रेया हुआ श्रद्धा शुक्ला सीधी के कमला स्कूल की छात्रा हैं।