sidhi News:तहसीलदार मड़वास एवं नायब तहसीलदार वृत्त जोबा को कारण बताओ नोटिस
सीधी उपखण्ड अधिकारी मझौली आर पी त्रिपाठी ने बालमीक प्रसाद साकेत नायब तहसीलदार वृत्त जोबा एवं संतोष कुमार अरिहा तहसीलदार तहसील मड़वास को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है
सीधी उपखण्ड अधिकारी मझौली आर पी त्रिपाठी ने बालमीक प्रसाद साकेत नायब तहसीलदार वृत्त जोबा एवं संतोष कुमार अरिहा तहसीलदार तहसील मड़वास को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
उन्होने बताया कि दिनांक 10 जून 2024 कलेक्टर द्वारा आहुत टी. एल. बैठक में आर.सी.एम.एस. पोर्टल में समीक्षा के दौरान संबंधित राजस्व न्यायालय में प्रकरणों के निराकरण की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। साथ ही साईबर तहसील अंतर्गत प्राप्त आनलाईन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण नहीं किया जाता है।
सी.एम. हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण कराने एवं उपखण्ड अधिकारी मझौली के न्यायालय द्वारा प्रेषित किये गये खसरा, नक्शा सुधार के प्रकरणों की जांच कर प्रतिवेदन भेजे जाने में कोई रूचि न ली जाती है जो पदीय दायित्वों के प्रति मनमानी, स्वेच्छाचारिता व लापरवाही को दर्शित करता है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों को 03 दिवस के अंदर निराकरण करें। नियत समय पर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।