Sidhi News : सीधी मासूम बच्ची हत्या के बाद आत्महत्या करने वाली मां क्या है सच्चाई देखिए इस रिपोर्ट में
फिलहाल मृतिका बच्ची का शव पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Sidhi News : सीधी शहर के पडैनिया इलाके में कल घटी एक हृदय विदारक घटना में इसे देखने और सुनने वालों की रूह कांप गई। इस बेहद दर्दनाक घटना में जहां चाकू से डेढ़ वर्षीय बालिका नित्या सिंह की हत्या कर दी गई।
वहीं 25 वर्षीय उसकी माता का भी गला काटा गया जिसे बेहोसी हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है समाचार लिखे जाने तक ऑपरेशन के बाद भी उन्हें होश नहीं आया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहरी थाना अंतर्गत झिंगाझर निवासी अंकिता सिंह पति सूरज सिंह 25 वर्ष सीधी शहर के पडैनिया इलाके में करीब डेढ़ महीने से किराए के मकान में रहते थे। उसके पति सूरज सिंह कटनी में नौकरी करते थे। विगत तीन दिनों से पति भी छुट्टी में आने के कारण पडैनिया एवं गांव आते जाते रहते थे।
कल शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे दूध लेकर ससुर समर बहादुर सिंह कमरे में पहुंचे तो दरवाजा बंद था लेकिन अंदर से कुंडी नहीं लगी थी। इसके पूर्व ही पड़ोस में रहने वाली सपना द्विवेदी ने कमरे की खिडक़ी खुली होने से देखा तो लोहे के पलंग में अंकिता सिंह और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी नित्या सिंह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पड़ोस में रहने वाले दीपक गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ समय के अंदर ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
कोतवाली पुलिस मामले की कर रहे विवेचना
पूरे मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी अरविंद श्रीवास्तव सहित नगर निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय एवं एफएसएल टीम सिंगरौली तथा काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर घटनास्थल पडैनिया स्थित सेमफोर्ड स्कूल के बगल में पहुंची।
इस दौरान घायल अवस्था में मिली अंकिता सिंह को रीवा रेफर किया गया। वहीं सिंगरौली से आई एफएसएल टीम भी अपने एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतिका बच्ची का शव पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
बीज दुकान में काम करता है पति
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अंकिता सिंह का पति सूरज सिंह बीज दुकान में काम करता है, जिसके चलते वो खरीदी के लिए अक्सर बाहर आता जाता रहता है, घटना के समय वो कहा था इसकी पुष्टी अभी नहीं हो पाई है,
कोतवाली पुलिस ने महिला के पति एवं सास,ससुर वपति, ससुर एवं ननद को कोतवाली थाने में बैठाया गया है, जबकि सास को रीवा अस्पताल में भर्ती बहू अंकिता सिंह के साथ रखा गया है। मिली जानकारी अनुसार गंभीर रूप घायल महिला अंकिता सिंह की हालत बेहद नाजुक हैं उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
बुलाई गई एफएसएल टीम
हत्या या आत्महत्या इसकी पुष्टि नहीं हो पाने पर सिंगरौली जिले से एफएसएल टीम बुलाई गई है, टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले रक्त रंजित हथियार के साथ साथ, दीवार पर लिखे गए शब्दों का फिंगर प्रिंट लिया है। इसके अलावा घटना स्थल पर मिले अन्य लहुलुहान सामग्रियों को भी अपने कब्जे में लिया गया है।
बता दें कि इस घटना में पुलिस खुद इस बात को लेकर उलझी है कि यह हत्या हैं फिर आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर फोकस किया जा रहा है। जिसकी वजह यह बताई जा रही है कि दीवार पर लिखे गए शब्दों एवं सोसाइट नोट में इस तरह लिखा गया है कि मेरी मौत के जिम्मेदार यह सभी हैं।हालांकि सामाचार लिखें जानें तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना हत्या हैं या फिर आत्म हत्या।
मेरी भांजी की हुई हत्या एवं बहन पर प्राणघातक हमला: संगम
इस संबंध में घायल अवस्था में रीवा रेफर हुई अंकिता सिंह के भाई संगम सिंह चंदेल पिता राजनारायण सिंह चंदेल निवासी क्योटली, थाना चितरंगी ने कहा कि उसकी बहन अंकिता सिंह का विवाह तीन वर्ष पहले झिंगाझर निवासी सूरज सिंह पिता समर बहादुर सिंह के साथ हुआ था। विवाह के दौरान मायके पक्ष की ओर से अपने आर्थिक स्थिति से ज्यादा खर्च किया गया था।
सभी सामान एवं दहेज दिए गए थे। बाद में ससुराल पक्ष में अंकिता सिंह को प्रताडित किया जाने लगा जिसकी शिकायत वो हमेंशा फोन एवं मायके आने पर करती रहती थी। ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी। जिसको पूरा कर पाना मायके पक्ष के लिए फिलहाल संभव नहीं था।
इसी वजह से दहेज प्रताडऩा का दौर लगातार बढ़ता गया। अभी अंकिता सिंह अपने मायके झिंगाझर जब गई थी तो उसके द्वारा वहां मिलने वाली प्रताडऩा के संबंध में बताया गया जिसके चलते उसको फिर से ससुराल न भेजने का निर्णय लिया गया था।
दीवाल में लिखी लाइन समझ से परे
जिस बच्ची की हत्या हुई उसकी माता फिलहाल बेहोसी हालत में है। उसका भी गला कटा हुआ है। लेकिन उसके घर में जब पुलिस इस मामले को लेकर पहुंची तो वहां की दीवाल में लिपिस्टिक से ये लाइन देखकर पुलिस ने गंभीरता से लिया है इन लाइनों में लिखा गया है कि- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार सास-ससुर, बड़ी ननद एवं पति होंगे।’
इसके अलावा एक सुसाइट नोट भी मिला है, उसमें भी सुसराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि ये हत्या है या आत्महत्या ? लेकिन इतना तो तय है कि मासूम बालिका की हत्या की गई है चाहे इसके पीछे जिसका भी हांथ रहा हो, जो पुलिस जांच के बाद ही तय होगा।
इनका कहना है
दीवार पर लिखे गए शब्दों एवं सोसाइड नोट के आधार पर महिला के पति एवं सास,ससुर, बड़ी ननद को कोतवाली थाना लाया गया है, जहां पूंछतांछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया ये आत्म हत्या लग रही है लेकिन दोनों पहलुओं पर फोकस किया गया है, जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।
अभिषेक उपाध्याय
थाना प्रभारी
कोतवाली सीधी