Singrauli News : जमीनी विवाद में एक युवक की मौत के बाद आरोपियों के घर में चला बुल्डोजर
वहीं आरोपी शत्रुधन सिंह सहित 5 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Singrauli News : सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना के ढोटी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान मोती चंद्र साहू की मौत हो गई।
मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होती है। तब तक शव का पीएम नहीं कराएंगे। लिहाजा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया गया है।
सिंगरौली जिले विंध्य नगर थाना के ढोटी गांव का है जहां जमीन विवाद को लेकर मोतीचंद्र साहू और शत्रुघ्न सिंह के बीच खूनी संघर्ष हो गया, विवाद के बाद घटना मारपीट में बदल गई ।
पुलिस ने बताया कि मोतीचंद साहू के ऊपर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया गया, जिसके बाद उनको गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों की टीम ने रेफर कर दिया तो ईलाज निजी अस्पताल में हो रहा था हालांकि इलाज के दौरान ही मोतीचंद साहू की मौत हो गई।
परिवार जनों के आरोप है कि बेरहमी से मारपीट के चलते मोती चंद्र साहू की मौत हुई है तो वहीं अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल मारपीट की घटना के बाद विंध्य नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी और मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई थी।
हालांकि जैसी ही घटना की जानकारी स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधिगण को लगी तो तुरंत ही मौके स्थल पर स्थानीय विधायक , नगर निगम अध्यक्ष, पार्षद सहित तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आरोपित शत्रुघ्न सिंह के घर को भी बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया गया है। तो वहीं आरोपी शत्रुधन सिंह सहित 5 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।