मध्य प्रदेश

Singrauli News: देर रात पीड़ित दलित के घर पहुंचे राज्यमंत्री एसपी कलेक्टर जानिए पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता ने एक दलित युवक को गोली मारकर हत्या कर दी दलित युवक का कसूर यह था कि वह एक बकरे को टक्कर मार कर भाग रहा था

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता ने एक दलित युवक को गोली मारकर हत्या कर दी दलित युवक का कसूर यह था कि वह एक बकरे को टक्कर मार कर भाग रहा था। पुलिस ने आरोपी नेता को पिस्टल एवं वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है वहीं अब कांग्रेस दलित के साथ उत्पीड़न का मामला बताकर हमलावर है। वही मृतक के परिवार के लोगों ने आरोपी पर संगीन आरोप लगाये है।

सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के पोड़ी में बीते 12 जुलाई को बाइक सवार एक युवक लाले बंसल अपने एक रिश्तेदार के साथ भाई की ससुराल जा रहा था इसी दौरान रास्ते में एक बकरे को टक्कर लग गई मौके के उपस्थित भीड़ में को देखकर वह भाग रहा था तभी कार में सवार भारतीय जनता पार्टी चितरंगी ब्लाक मौहरिया मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने गाड़ी में हूटर बजाते हुए पीछा किया था और चलती गाड़ी से आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दिया गोली लगने के बावजूद भी 2 किलोमीटर दूर तक भागता रहा लेकिन फिर वह सड़क में गिरा और वही उसकी मौत हो गई।

चितरंगी पुलिस में बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी अभिषेक पांडे को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से घटना दौरान उपयोग किए गए कार्य एवं पिस्टल 8 कारतूस को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

मृतक का बड़ा भाई बाबूलाल बंसल है दुरदुरा का सरपंच

पीड़ितों की माने तो मृतक लाले बसोर का बड़ा भाई बाबूलाल बसोर चितरंगी ब्लाक के दुरदुरा ग्राम पंचायत का जब से सरपंच बना है तब से कुछ लोग सरपंच को जान से मारना चाहते हैं और मृतक और उसके बड़े भाई का एक ही तरह चेहरा है धोखे से उसके भाई को सरपंच मान बैठे और उसकी हत्या कर दिए। मृतक के बड़े भाई की भी हत्या का डर पीड़ित पक्ष ने जताया है। वहीं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की है। अब यह तो जांच का विषय है फिलहाल परिजनों ने संगीन आरोप लगाए हैं।

वही परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई पोस्टमार्टम न कराने की परिजनों धमकाते हुए कि अगर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया तो वह सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल में डाल देंगे और शव को जेसीबी से गड्ढे को खोदकर दफना दिया जाएगा

आरोपी वाहन में हूटर और कमर रिवाल्वर

आरोपी अभिषेक पांडे सत्ता के इस तरह रसूक था वह अपने निजी कार में हूटर बाजाता हुआ सड़क से निकलता था छोटी-छोटी बातों में वह रिवाल्वर तान देता था इसी वर्ष उसका रिवाल्वर का लाइसेंस मिला था और 20 जून को उसने रिवाल्वर खरीदी थी क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह का करीबी बताया जाता है।

कांग्रेस पार्टी नेताओं की मृतक के परिजनों से मुलाकात

कांग्रेस ने इस मुद्दे को दलित के साथ अत्याचार बताते हुए हमलावर हो गई है प्रवेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी में ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है साथ ही कांग्रेस पार्टी से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघांर एक दल पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करके आरोपी को सत्ता के दबाव में बचाए जाने का आरोप लगाते हुए 25 लाख रुपए का मुआवजा की मांग की है साथिया आरोपी को कड़ी से कड़ी की सजा देने एवं पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह से इस्तीफा की मांग की है।

अब 10 लाख का मरहम

सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के दूरदूरा गांव में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार हेमंत कटारी सहित कई नेताओं के मिलने के बाद देर रात राज्य मंत्री राधा सिंह एवं सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता दलित घर जा पहुंचे|

दलित के परिवार को राज्य मंत्री राधा सिंह ने 10 लाख का चेक दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव