Singrauli News : चोरी के संदेह में तीन व्यक्तियों को हाथ पैर बांध कर तालिबानी सजा
फिलहाल शिकायत के बाद चार आरोपी एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Singrauli News : सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चोरी का आरोप लगाकर तीन व्यक्तियों के साथ तालिबानी तरीके से बांध कर पिटाई किया गया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
पुलिस के मुताबिक पहले ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को चोरी का आरोप लगाकर हाथ पैर बांधकर मारपीट की फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला सिंगरौली जिले के माड़ा थाना के कुल्हाई का है। जहां पीड़ित अनिल सिंह एवं छत्रपाल सिंह देर रात अपने घर पैदल जा रहे थे। अचानक जब यह लोग कुल्हाई तिराहा पहुंचे तो वहां पर कमलेश, विनय, धीरज, संतोष सहित गांव के अन्य लोगों ने पहले उनके साथ गाली गलौज की।
इसके बाद मारपीट की करने लगे। मारपीट के बाद यह लोग गांव में ले जाकर रस्सी से हाथ पैर बांध दिया। वहां पर गांव के लोग एक अन्य व्यक्ति मोतीलाल बसोर के साथ पहले से हाथ पैर बांधकर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे।
हालांकि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों व्यक्तियों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है । फिलहाल शिकायत के बाद चार आरोपी एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।