उत्तर भारत सहित ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। यहां पारा 45 डिग्री के पार हो गया है और एक अज्ञात अर्ध नग्न युवक का शव मिलने के बाद मौत की संभावित वजह भी गर्मी को माना जा रहा है। हालांकि पुलिस अफसरों को फिलहाल युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और भी चढ़ सकता है और यही वजह है कि ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को जनकगंज थाना अंतर्गत न्यू शांति नगर स्थित पानी की टंकी के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई है। युवक भिखारी बताया गया है जो कुछ दिनों से अर्ध नग्न हालत में इलाके में घूम रहा था। अज्ञात युवक की उम्र तकरीबन 35 से 40 वर्ष बताई गई।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो – तीन रोज में ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी और भी कहर बरपा सकती है। लिहाजा विभाग ने बुजुर्ग, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से नहीं निकलें की अपीप की है।