मध्य प्रदेश
रीवा में समग्र से आधार लिंकिंग की कार्यवाही न करने पर जनपद के सीईओ पर गिरी गाज
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के हितग्राहियों की समग्र से आधार लिंकिंग की कार्यवाही न करने पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के हितग्राहियों की समग्र से आधार लिंकिंग की कार्यवाही न करने पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में 1041729 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 66308 हितग्राहियों का ई केवाईसी किया गया जो काफी कम है।
उन्होंने इस कार्य को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा आधार लिंकिंग कार्य में पर्याप्त रूचि न लेने पर प्रगति अपेक्षित नहीं रही जिससे कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद का वेतन रोका गया है।