MP News: परिवार ने जिसे मृत बताया वह 11 साल बाद किन्नर के रूप में दिल्ली में मिला, पुलिस ने पहुंचाया घर

युवक ने पुलिस से की मीडिया में उसकी असली पहचान उजागर न करने की मांग

हरदा। रहटगांव थाना क्षेत्र से 11 साल पहले गुम हुए युवक को दिल्ली से ढूंढकर हरदा लाई पुलिस। सात साल पहले युवक के मर्डर के मामले से पांच लोगो पर हत्या कर शव छिपाने का मामला दर्ज हो चुका था। पुलिस ने मामले के ख़ातमे के लिए कोर्ट मे लगाई थी अर्जी, लेकिन मृतक के पिता ने मामला खत्म ना करते हुए केस को फिर से जाँच करने की 2021 मे की थी अपील, 2023 मे कोर्ट ने पुनः जांच के आदेश दिए।

 

सारे साक्ष्य जुटाने के बाद दिल्ली पहुंची पुलिस को ज़ब सच्चाई पता चली तो पैरों तले कसक गई जमीन। दरअसल जिस युवक की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज थी असल मे वह किन्नर निकला। स्थानीय लोगो से परेशान होकर घर छोड़कर दिल्ली चला गया था युवक ताकि किसी को उसकी सच्चाई का पता ना चल सके।

 

बता दें जुलाई 2013 में गुमशुदगी दर्ज कर राजसिंह (परिवर्तित नाम) की तलाश शुरू की गई तलाश 11 साल बाद खत्म हुई। गांव के ही पाच ग्रामीणों पर युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाकर शव को छुपाने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में धारा 302, 201, 506 भादवि व 3 (2) (वी) एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर परिवाद विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय ने अगस्त 2017 में निर्णय जारी कर परिवाद में आए तथ्यों के अनुसार प्रकरण कायम कर जांच के निर्देश दिए।

2019 में पुलिस ने बंद कर दिया था केस

जब गुमशुदा की हत्या संबंधी कोई साक्ष्य नहीं मिले तो अगस्त 2019 में खात्मा किया गया। पिता ने पुलिस कार्रवाई संतुष्ट न होने पर फरवरी 2021 में खात्मा अस्वीकृत कर दोबारा जांच की मांग की गई। इसके बाद 2023 मे पुनः खात्मा खोलकर मामले की जांच शुरू की गई।

 

ग्रामीणों की बातचीत से खुला राज

एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि सितंबर 2023 में उन्हें इस प्रकरण की जांच मिली। जांच में गुमशुदा के स्वजन, ग्रामवासियों व संदेहियों से दोबारा पूछताछ की पर कामयाबी नहीं मिली। लोगों से पूछताछ में जब यह पता चला कि गुमशुदा का रहन-सहन और बात करने का तरीका किन्नर जैसा था। इस कारण गांव में लोग उसे चिढ़ाते भी थे। इसके बाद जांच को एक नई दिशा मिली।

 

 

हरदा सहित आसपास जिलों की किन्नर टोलियों से गुमशुदा के फोटो व पर्चे दिखाकर पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि गुमशुदा जीवित है तथा दिल्ली व पंजाब के अलग अलग क्षेत्रों मे किन्नर के रूप मे रहकर जीवन यापन कर रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और गुमशुदा को लेकर हरदा पहुंची। युवक ने पुलिस से मीडिया में उसकी असली पहचान उजागर न करने की मांग की। इस कारण पुलिस ने प्रेसवार्ता में परिवर्तित नाम बताया।

Exit mobile version