UPSC चयन होने के बाद गरीब परिवार में जन्मे कुलदीप पटेल का कुछ इस तरह हुआ स्वागत
ग्वालियर में आईएएस ऑफिसर बने कुलदीप पटेल का किया गया ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम,
ग्वालियर में आईएएस ऑफिसर बने कुलदीप पटेल का किया गया ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम,
ग्वालियर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल ने दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे यूपीएससी में 181 रैंक पाकर अधिकारी बने कुलदीप पटेल को आत्मीय ढंग से दी बधाई और शुभकामनाएं,
एसडीओपी संतोष पटेल पीएससी से सिलेक्ट डीएसपी रैंक के हैं पुलिस अधिकारी,
रात को 3:30बजे उठकर दिल्ली से आने वाली बसों को रोक कर उन्होंने अपने रिश्ते के भाई कुलदीप पटेल को दी शुभकामनाएं,कुलदीप हैं छतरपुर जिले के गौरिहार के नजदीक के गांव के रहने वाले,वह किसान परिवार से रखते हैं ताल्लुक,गांव में है उनका कच्चा मकान,तमाम सारी कठिनाई, बिना किसी सुख सुविधाओं के मेहनत और लगन के बूते हासिल किया मुकाम,यूपीएससी की परीक्षा को पास कर रैंक हासिल की
रात को जब उनकी बस दिल्ली से ग्वालियर पहुंची तो रास्ते में उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके रिश्तेदार ग्वालियर के एसडीओपी संतोष पटेल ने माला पहनकर मिठाई खिलाकर अपने समाज के और रिश्तेदार कुलदीप को शुभकामनाएं दी और उन्हें खुद छतरपुर के उस गांव तक छोड़ने गए, जहां के कुलदीप पटेल रहने वाले हैं।