MP में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने ऑनलाइन करें ऐसे करें आवेदन

जिले के मान्य सभी बैंक शाखाओं को शाखावार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है।

सीधी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि उद्योग संचालनालय म.प्र. भोपाल के पत्र दिनांक 19.06.2024 के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सीधी जिले के लिए शासन द्वारा भौतिक लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं।

जिले के मान्य सभी बैंक शाखाओं को शाखावार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत स्वयं का व्यवसाय/सेवा/उद्योग स्थापित करने वाले इच्छुक आवेदकों से एमपी ऑनलाइन के समस्त पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

योजनांतर्गत 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण, 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति व्यवसाय और सेवा क्षेत्र के लिए 50 हजार से 25 लाख रूपये तक तथा उद्योग (विनिर्माण) के लिए 50 हजार से 50 लाख रूपये तक की परियोजना लागत हेतु ऑनलाइन आवेदन समस्त पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजनांतर्गत ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई अनुदान की पात्रता है।

आवेदकों से अपेक्षा है कि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय दिवस व समय में कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी ( गुलाब टावर सिंगरौली रोड, डैनिहा सीधी प्रथमतल) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version