उज्जैन बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्धम्न सिंह तोमर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
प्रदेश के दो मंत्री आज महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे सबसे पहले दोपहर में मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्धम्न सिंह तोमर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।
पूजन पुजारी यश शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके बाद मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। पूजन दिनेश पुजारी द्वारा सम्पन्न कराया।
दोनों मंत्रियो ने नंदी हाल से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से राकेश श्रीवास्तव द्वारा तोमर शुक्ला का सम्मान किया गया।