मध्य प्रदेश
Ujjain: कमरा खाली करने के विवाद में अधिवक्ता पिता पुत्र समेत चार घायल
उज्जैन में देर रात कमरा खाली कराने को लेकर विवाद,वकील पिता पुत्र सहित 4 घायल।तीन थानों की पुलिस पहुची अस्पताल
उज्जैन में देर रात कमरा खाली कराने को लेकर विवाद,वकील पिता पुत्र सहित 4 घायल।तीन थानों की पुलिस पहुची अस्पताल।
बार एसोसियन अध्यक्ष सहित वकील ओर माली समाज के लोगों की भारी भीड़।
अशोक यादव बार काउंसिल अध्यक्ष ने रखी मांग,आरोपीयो पर कार्यवाही 12 बजे तक नही तो करेंगे बड़ा आंदोलन।
पुलिस कर रही मामले की जांच।