Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया यहां एक मकान में गैस की टंकी में रिसाव होने से भीषण आग लग गई जिसमें पति-पत्नी सहित उनका डेढ़ माह का बच्चा बुरी तरह झुलस गया।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आपको बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और आसपास के रहवासियों ने आज से झूम से परिवार के तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
जहां उनका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में मकान की एक दीवार भी गिर गई गनीमत रही की झुलसे हुए परिवार के लोग दीवार से कुछ दूरी पर ही थे।
उज्जैन में पवांसा थाना क्षेत्र के निमानवासा के गलपुरा में शनिवार सुबह चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने के बाद आग लग गई। आग लगाने से मकान की एक दीवार भी गिर गई।
हादसे में पति-पत्नी और डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा बूरी तरह झुलस गए। पड़ोसियों ने तत्काल तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि इस मकान में मज़दूर का परिवार रहता था और कबाड़ की फैक्ट्री में मजदूरी करता है।
मिली जानकारी के अनुसार छोटू पिता संग्राम लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी माड़ा गणेश खेड़ा जिला शिवपुरी शनिवार को सुबह पांच बजे चाय बनाने के लिए उठा तो माचिस जलाते ही आग की लपटें फैल गई। छोटू आग से झुलस गया।
वहीं एक ही कमरा होने से समीप ही सो रही पत्नी पूजा उम्र 22 वर्ष और डेढ़ वर्ष का बेटा रियांश भी आग की चपेट में आ गए। चिख-पुकार सुनने के बाद घर के बाहर सो रहे घायल के बड़े भाई जितेंद्र लोधी ने दरवाजा खोलकर देखा तो तीनों आग से झुलसे हुए थे। पड़ोसी मनोज कुमार मीना ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
नीमनवासा के गलपुरा में किराए के मकान में रहने वाले मजदूर बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि एक वर्ष पहले ही परिवार उज्जैन आया है। यहां रहकर कबाड़ की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।
सुबह चीख़ पुकार सुनकर नींद खुली तो देखा कि पूरा मकान आग की लपटों से घिरा हुआ है। तभी आसपास के लोग दौड़कर आए और अंदर सो रहे परिवार के लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाया।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैस का रिसाव पहले से ही हो रहा था। गैस फैलने के कारण ही आग पूरे कमरे में फैली और आग के कारण मकान की एक दीवार गिर गई। गनीमत रही कि तीनों घायल मकान की दीवार से दूर थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मक्सी रोड स्थित पंवासा थाने के पुलिस ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी दमकल की टीम को भी आग बुझाने की सूचना दी गई मौके पर पहुंचे और मकान में लगी आग को बुझाया गया।
परिवार के जो लोग घायल हुए थे उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी स्थिति अभी नियंत्रण में है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आग लगने का कारण पता किया जा रहा है।