MP देशभक्ति के रंग में रंगे गए भोलेनाथ मठ मंदिर में महादेव का अनोखा श्रृंगार
भक्तों के लिए बाबा का ये रूप भव्य और देशभक्ति के रंग में नजर आ रहा था।
सिवनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिवनी के मठ मंदिर से अनोखी तस्वीर सामने आई है। यहां मठ मंदिर में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भोलेनाथ का अनोखा शृंगार किया गया है। महादेव को तिरंगे के रंग में रंगा गया है।
बता दें कि 15 अगस्त के अवसर पर शृंगार आरती के दौरान बाबा भोलेनाथ का तिरंगा स्वरूप में श्रृंगार किया गया, जिसने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं में अपने आराध्यदेव के दर्शनों के साथ-साथ देशभक्ति का जोश भी भर दिया। बाबा का पूरा शृंगार तिरंगे के रंग में किया गया।
तीन रंगों से श्रृंगारित हुए महादेव :
बता दें कि सिवनी में भगवान भोलेनाथ का बड़ा भव्य व आकर्षक मंदिर है, जहां इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा का अनूठा स्वरूप दिखा। आरती के समय पुजारियों के संग मंदिर के सदस्यों ने महादेव पर तिरंगे के जैसा त्रिपुंड बनाया।
शृंगार के बाद बाबा के अद्भुत स्वरूप की एक झलक पाने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तों के लिए बाबा का ये रूप भव्य और देशभक्ति के रंग में नजर आ रहा था।चारों तरफ बाबा भोलेनाथ और भारत माता के जयकारे लग रहे थे।