MP में अनोखा राम नाम बैंक जहां पैसों की जगह जमा होते हैं राम के नाम
भगवान राम नाम से एक अनोखी बैंक
MP Indore news:अयोध्या में भगवान राम लल्ला की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.जिसको लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है ,जिसको लेकर भारतवासी विशेष तैयारिया कर रहे है.तो वही इंदौर में एक ऐसा परिवार है जो भगवान राम के प्रति आलौकिक श्रद्धा रखता है और यह परिवार भगवान राम नाम से एक अनोखी बैंक चलता है.जहा भगवान राम नाम लिखी हुई कॉपी जमा करवाई जाती है.
दरअसल,वही इस परिवार के द्वारा आयोध्या में भगवान राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस बार 25 करोड़ बार राम नाम लिखी कॉपियां भगवान राम के चरणों में समर्पित की जाएगी.ये राम नाम लिखी कॉपियां देश और विदेशों में रहने वाले भक्तो के द्वारा बैंक में जमा करवाई जाती है.जिन्हे बैंक संचालक के द्वारा ब्याज के तौर पर धार्मिक यात्राएं करवाई जाती है या उनके बच्चो की स्कूल फीस जमा कर आर्थिक मदद की जाती है.जिसका व्यय पूरे परिवार के द्वारा किया जाता है.
वही इंदौर में सबसे ऊंची हनुमान जी की मूर्ति जिसे पित्र पर्वत कहा जाता है यहां भी 15 करोड़ राम नाम लिखी कॉपियां परिवार द्वारा भेंट की गई थी. वही राम नाम लिखने की प्रेरणा उन्हें उनकी माताजी से मिली थी जिसके बाद से वह खुद भी राम नाम लिखते हैं और दूसरों से भी राम नाम लिखवा कर कॉपियों को जमा करवाते हैं अब एक बड़ा संकल्प लिया है कि 25 करोड़ राम नाम की कॉपियां वे अयोध्या राम मंदिर में पहुंचाएंगे.जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी से भी मुलाकात की थी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर सूचित किया है कि मंदिर में व्यवस्था करवा कर इन रामनामों को अयोध्या मंदिर में स्थापित किया जाएगा.