रीवा की रहने वाली वेदिका बंसल ने यूपीएससी में 96 वीं रैंक प्राप्त करके बढ़ाया जिले का गौरव
रीवा जिले के हेडगेवार कॉलोनी की रहने वाली वेदिका बंसल ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में देश में 96 रैंक प्राप्त करके जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है
रीवा जिले के हेडगेवार कॉलोनी की रहने वाली वेदिका बंसल ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में देश में 96 रैंक प्राप्त करके जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है जैसे ही यूपीएससी के परीक्षा परिणाम आए वेदिका के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वेदिका बंसल अग्रवाल वैश्य समाज से आती है। मूलतः वेदिका सतना जिले की जैतवारा की रहने वाली है लेकिन उनका पूरा परिवार एवं व्यवसाय रीवा में काफी लंबे समय से संचालित है पिताजी शहर के व्यवसायी थे
आपको बता दे की वेदिका बंसल के पिता शहर के प्रमुख व्यवसायी थे लेकिन कुछ बर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था उनकी बेटी वेदिका बंसल की शुरुआती शिक्षा दीक्षा रीवा के ज्योति क्राइस्ट स्कूल में प्राइमरी तक हुई है इसके बाद बोर्डिंग स्कूल मसूरी में उनकी मिडिल एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी किया है। श्री राम कॉलेज दिल्ली से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल करके यूपीएससी की तैयारी में जुटी थी सेकंड राउंड मैं 96वीं रैंक हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है इस सफलता के पीछे अपने पिता स्वर्गीय अरुण बंसल माता मीना बंसल एवं भाई गुरुजनों को देती है जिन्होंने उनका सपोर्ट किया और आज वह है या लक्ष्य प्राप्त की है।